रोजगार मेला का आयोजन
हजारीबाग में एसबीआइ लाइफ के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें कई कंपनियों जैसे हेक्सायर ग्रुप, परफेक्ट एकेडमी और रिलायंस ट्रेंड्स ने भाग लिया। मेला के आयोजन में...

हजारीबाग। एसबीआइ लाइफ के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र संचालित मिशन रोजगार परियोजना अंतर्गत हजारीबाग के प्रिंस होटल में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला में शशि कुशवाहा-हेक्सायर ग्रुप, अभिषेक कुमार-परफेक्ट एकेडमी, उपेंद्र कुमार-अपना मार्ट, जितेंद्र कुमार-आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड, ललन कुमार-चाइल्ड केयर, विनोद कुमार-लैपटॉप हाउस, रोशन कुमार-रिलायंस ट्रेंड्स, सुप्रिया कुमारी-गैलेक्सी ब्यूटी सलोन एंड स्पा, दीपक-ब्लू स्काइ सलोन एंड स्पा, दीपिका मिश्रा-चोला फाइनेंस आदि शामिल थे। मेला के आयोजन में रूपेश मलिक, मृत्युंजय झा और फैकल्टी सदस्यों शालिनी, रेनू राणा, सुशीला देवी के साथ मोबिलाइजर सुरेश कुमार की भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।