भारत बंद को लेकर तैयारी बैठक आयोजित
झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद की घोषणा की है। इसकी तैयारी के लिए बैठक हुई और कार्यक्रम में कई संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । झारखंड राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान ने सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले के विरोध में आगामी 21 अगस्त को भारत बंद को आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के एक बैठक सर्किट हाउस हजारीबाग में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बाल गोविंद राम और मंच संचालन केंद्रीय अध्यक्ष राजेश राम ने किया। कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय महासचिव सह झारखंड भुइयां कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष नंदूवीर राम भुइयां आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।