ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागसमाहरणालय संवर्ग की हड़ताल 20 वें दिन  रही जारी

समाहरणालय संवर्ग की हड़ताल 20 वें दिन  रही जारी

झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारी बीसवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वर्ष 2017 में सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से मात्र दो कर्मियों की प्रोन्नति हो सकी थी।...

समाहरणालय संवर्ग की हड़ताल 20 वें दिन  रही जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 11 Aug 2024 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग। झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के आह्वान पर बीसवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी डटे हुए हैं। चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के राज्य सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड गठन के उपरांत वर्ष 2017 में पहली बार सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सरकार के द्वारा किया गया था जिसमें पूरे राज्य से सिर्फ दो कर्मियों की प्रोन्नति हो सकी थी। अतः सरकार की दोहरी नीति की वजह से राज्य के चतुर्थवर्गीय अर्हत्ताधारी कर्मी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। बिहार सरकार ने अर्हत्ताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को रिक्ति के 15 प्रतिशत पदों पर बिना किसी परीक्षा के वरीयता सह योग्यता के आधार पर प्रोन्नति देने का निर्णय लिया जा चुका है। अतः हड़ताल में शामिल होकर हम अपनी मांगें लेने तक डटे रहेंगे और अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे। अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के राज्याध्यक्ष श्री राजेश रंजन दूबे ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए चतुर्थवर्गीय कर्मियों की प्रोन्नति, कालावधि एवं नन-मैट्रिक चतुर्थवर्गीय कर्मियों के ग्रेड-पे में सुधार करने संबंधी मांग सरकार के स्तर पर जोरदार तरीके से उठाने का वचन दिया एवं जब तक सरकार नौ सूत्री मांगों को नहीं मान लेती, तब तक मैदान में डटे रहने का आह्वान किया। मौके पर गोपाल कुमार पासवान, पवन कुमार सिंह, अशोक कुमार दास, संतोष कुमार मेहता, नितेश कुमार डे, राकेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, सरोज कुमार, नीलम सेबास्तियन लकड़ा, शबनम टोपनो, डौली रानी, चंदा पाठक, गीता कुजूर, साक्षी कृष्ण अम्बष्ट, मनीष नारायण, सुशील कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजेश रजक, प्रदीप लुगून, प्रदीप मांझी, निशिकांत उपाध्याय, नवीन कुमार साहु, ओम प्रकाश, औरंगजेब अंसारी, निरंजन हजाम, कृष्णा कुमार, शंकर प्रसाद, अनिल मेहता, श्री विवेकानंद, सरोज कुमार, सुजीत कुमार, अनुज पाण्डेय, मनोज बिहारी, छोटेलाल राम, कुमार राज, आशिष कुमार, हरि नारायण साव, रंजीत पासवान, कृष्ण मोहन आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।