Jharkhand Mukti Morcha Holds Block Level Conference in Ichak Highlights Political Challenges झामुमो का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन,कमेटी का गठन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsJharkhand Mukti Morcha Holds Block Level Conference in Ichak Highlights Political Challenges

झामुमो का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन,कमेटी का गठन

इचाक में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ, जिसमें उप प्रमुख सत्येन्द्र कुमार मेहता ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि भागु बेसरा ने कहा कि राज्य 20 साल बाद सत्ता में लौटा है और भाजपा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 29 Dec 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on
झामुमो का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन,कमेटी का गठन

इचाक, प्रतिनिधि। सिझुआ हाई स्कूल परिसर मे झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप प्रमुख सत्येन्द्र कुमार मेहता ने की। संचालन गोहरबंदा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार मेहता ने किया। मुख्य अतिथि पार्टी के महासचिव भागु बेसरा ने कहा कि राजनीति भूल के कारण राज्य 20 साल बाद सत्ता में लौटा है। हेमंत शासन में विकास तेजी से हो रहा है। कार्यकर्ता भावना में बहकर ना तो बटेश्वर मेहता को जीता सके और ना ही झामुमो को। जिस कारण इचाक 20 साल पीछे चला गया। भाजपा की सरकार राज्य के कई जगहों पर इको सेंसेटिव जोन घोषित कर बेरोजगारी फैलाने का काम किया है । इसका अध्ययन कर संशोधित कराने का काम इंडी सरकार करेगी। संजीव बेदिया ने कहा कि कार्यकर्ता पुराने हो या नये सभी संगठन को आगे बढ़ाने में ईमानदार भूमिका निभाएं। झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य के गरीब ,शोषित की पार्टी है। चुनाव में पार्टी की नहीं कार्य कर्ता की हार हुई है। जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव हारकर भी आपके बीच हूं ।21 रौंउड तक हमारी जीत थी। इसके बाद मेरी हर हुई है। जो हमारे साथ थे जो नहीं थे दोनों को प्रणाम करने आया हूं। संगठन में फर्जी लोगों को ना जोड़े ताकि पार्टी को आहत पहुंचे। साथ ही कई दलों के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी के सदस्यता ग्रहण किया।इसके बाद प्रखंड कमेटी की घोषणा किया गया ।जिसमें प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार मेहता, सचिव विक्की धवन, उपाध्यक्ष महेंद्र दास, रामजय प्रसाद मेहता, गुलाम मुस्तफा कोषाध्यक्ष अभिषेक प्रसाद मेहता बनाया गया।सम्मेलन में मनोहर राम, इन्द्रदेव मेहत, रामप्रवेश सिंह,निलकंठ महतो, उमेश गुप्ता, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, संतोष मेहता, दयानंद मेहता, सुनीता देवी, उमेश मेहता, राजेंद्र प्रसाद मेहता, कुर्बान अंसारी,चंदन मेहता, कैलाश मेहता, दिनेश मेहता, मुखिया सिकन्दर राम, रामचंद्र राम, प्रयाग मेहता ,कमल कश्यप, महेंद्र प्रजापति के अलावा सैकड़ो लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।