आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन 2139 आए आवेदन
हजारीबाग में राज्य सरकार की 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम 30 अगस्त से शुरू हुआ। 15 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर में पहले दिन 2139 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकांश आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए...
हजारीबाग। राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की 30 अगस्त से हुई। 15 सितंबर तक यह शिविर लगाया जाएगा। पहले दिन 8 प्रखंडों के आठ पंचायत एवं 1 नगर निगम क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन 2139 आवेदन प्राप्त हुए। अबुआ आवास योजना को लेकर ज्यादातर आवेदन आए। 10वीं और 12 वीं उत्तीर्ण छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्होंने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अपना आवेदन पंचायत स्तरीय शिविर में जमा किया। लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा कल्याण मंच से अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, सावित्री बाई फुले किशारी समृद्धि योजना, साईकिल वितरण, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, साइकिल वितरण, पुस्तकों का वितरण, पशुधन का वितरण,मनरेगा जॉब कार्ड, आदि का वितरण किया गया ।
शिविर के माध्यम से उपायुक्त ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया
उपायुक्त नैंसी सहाय ने पंचायत स्तरीय शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से योग्य लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं को सुनते यथोचित लाभ देने का निर्देश दिया है। सभी स्टॉल पर मौजूद विभागीय पदाधिकारी और कर्मी को ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखते हुए आवेदन भरने में कोई कठिनाई आती हो तो गाइड करने के निर्देश दिए साथ ही सभी सुयोग्य व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए है।
पंचायत स्तरीय शिविर में सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं, सर्वजन पेंशन, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइंयां सम्मान योजना, इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं लगान रसीद निर्गत करने संबंधी आवेदन लिया जा रहा । साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं पंपलेट का वितरण कर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।