झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई पहुंचे हजारीबाग
झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई रविवार को हजारीबाग लोकसभा चुनाव के प्रधान कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव की तैयारी के मद्देनजर...
हजारीबाग।वरीय संवाददाता
झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई रविवार को हजारीबाग लोकसभा चुनाव के प्रधान कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव की तैयारी के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आहूत की। इस बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, भाजपा जिला संगठन प्रभारी अभय सिंह, लोकसभा के चुनावी प्रभारी शशि भूषण भगत, लोकसभा के संयोजक टुन्नू गोप, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, रामगढ़ के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, प्रो.के.पी.शर्मा, चन्द्रनाथ भाई पटेल, पूर्व डिप्टी मेयर आनन्द देव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने आगामी लोकसभा चुनाव के निमित्त जीत का मंत्र दिया । भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई का भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने आवासीय परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा भेंटकर उनका स्वागत व सम्मान किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।