Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsIntensive Vehicle Check Campaign Conducted in Daro with 75 000 INR Fines
दारु मे चला वाहन चेकिंग अभियान
दारू थाना के सामने. जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामती की मौजूदगी मे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान मे बाइक, ट्रक,बस आदि के कागज़ात व
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 27 Dec 2024 11:59 PM

दारू प्रतिनिधि दारू थाना के सामने. जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामटी की मौजूदगी मे सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान मे बाइक, ट्रक,बस आदि के कागज़ात व हेलमेट आदि की जांच किया गया। इस जांच अभियान मे जांच के दौरान छोटे बड़े वाहनों से कुल 75 हज़ार रुपया का जुर्माना वसुला गया।।इस अभियान के बारे मे अधिकारी व दारु थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर लोग कुछ ज्यादा लापरवाही से वाहन चलाते है जिस कारण सडक दुर्घटना के मामले बढ़ जाते है। इस तरह का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।