इंदिरा की पुण्यतिथि और भाई पटेल की मनाई जयंती
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और भारत के उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने...

हजारीबाग।निज प्रतिनिधि
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और भारत के उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने याद किया। इस अवसर ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी के बाद से अब तक देश को कोई महिला प्रधानमंत्री नहीं मिली। वही सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को देश का पहला उप प्रधानमंत्री बनाया गया। पटेल ने छोटे बड़े राजाओं, नवाबों को भारत सरकार के अधीन करते हुए रजवाड़े खत्म करना कोई आसान काम नहीं था लेकिन बिना किसी जंग के सरदार पटेल ने 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ,अशोक देव्,उपेन्द्र रॉय,लाल बिहारी सिंह,मिथलेश दुबे,बिनोद सिंह,राजू चौरसिया, उदय पांडेय,संजय तिवारी, निसार खान ,दिलीप कुमार रवि,युवा कांग्रेस युवा ज़िला अध्यक्ष प्रकाश यादव, लखराज सिंह ,नरेश गुप्ता, रघु जायसवाल, भैया असीम कुमार ,कौशल कुमार सिंह ,मोहम्मद मुस्ताक, कृष्ण किशोर प्रसाद ,विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
