देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत संपन्न हुआ 78वां स्वतंत्रता दिवस
आजादी के जश्न में सरोबार रहा पूरा प्रखंड। सुबह से ही सुनाई देने लगा था ऐ मेरे वतन के लोगों का मधुर संगीत। वीर शहीदों के लिए खूब लगा जयकारा। पदमा।प्रत
पदमा। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी, गैर सरकारी एवं अन्य संस्थानों में पूर्व निर्धारित समय पर पूरे शान से तिरंगा फहराया गया। सभी स्थानों पर लगभग आठ से दस बजे के बीच पूरे हर्ष और उल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। पदमा प्रखण्ड एनएच 33 दाऊजी नगर एवं भाजपा कार्यालय रोमी में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, पदमा प्रखण्ड परिसर में प्रमुख वीणा देवी, पदमा थाना में प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, जेएपीटीसी केंद्र और जैप सात में पुलिस अधीक्षक अर्शी अहमद, बीएड कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर चेतलाल प्रसाद, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन मेनका मेहता, बीआरसी भवन में बीडीओ सह सीओ मोती लाल हेमब्रम,नवाडीह उच्च विद्यालय में प्रभारी सुरेश कुमार, मध्य विद्यालय पदमा में प्रभारी हरेन्द्र कुमार, सरैया उच्च विद्यालय में प्रभारी मनीषा कुमारी, बिहारी मध्य विद्यालय में प्रभारी राजू रविदास, रोमी मध्य विद्यालय में प्रभारी नारायण मेहता,जेएमएम विद्यालय रोमी में डायरेक्टर राजन कुमार, पुलिस मेंस एसोसियन जैप सात में अध्यक्ष, डॉ राजेन्द्र प्रसाद उच्च विद्यालय में प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मेहता, पशु चिकित्सक केंद्र में डॉक्टर नकुल मोदी, करमा मध्य विद्यायल में प्रभारी सुमन कुमार, स्वास्थ केंद्र में प्रभारी, सूरजपुरा मध्य विद्यालय, गारुकुरहा मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय पदमा चट्टी, दोनई, केवला, करर, पिण्डारकोंण,मंझगावा, सुज्जी, कुटीपीसी, जिहू, बन्दरबेला आदि विद्यालयो में वहां के प्रभारी,पंचायत भवनों में संबंधित पंचायत के मुखिया ने राष्ट्र गान के मधुर संगीत के बीच झंडोत्तोलन करते हुए झंडे को सलामी दी। लगभग सभी विद्यालयों में इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोग एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।