झुमरा में पिंक शौचालय बनकर है तैयार, उद्घाटन का इंतजार
झुमरा बाजार में 29 फरवरी 2024 को पिंक शौचालय की आवश्यकता उठाई गई थी। मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को ट्वीट करने के बाद, जिला परिषद ने 7 मार्च को स्वीकृति दी। अब 13 लाख 15 हजार की लागत से बना शौचालय...
दारू प्रतिनिधि हिंदुस्तान अखबार लगातार समस्या, बाजार की समस्या, शौचालय, यूरिनल सहित कई मुद्दों पर आवाज उठाता रहा है। इसी क्रम में झुमरा बाजार में पिंक शौचालय नहीं है को लेकर 29 फ़रवरी 2024 को मुद्दा उठाया था। इसके बाद लोगों ने मुख्यमंत्री, डीसी, डीडीसी ट्वीट कर दिया था। इसके बाद 7 मार्च को जिला परिषद ने स्वीकृति दी और टेंडर भी किया गया। जो अभी बनकर तैयार हो गया है। अब लोगों को उद्घाटन का इंतजार है। शिलापट्ट भी लगाया जा चूका है। झुमरा में पिंक शौचालय 13 लाख 15 हजार की लागत से बनाया गया है। यह शौचालय बनने से महिलाओं में ख़ुशी है। वहीं जिला परिषद सदस्य गीता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, कैलाश पति सिंह, सोनू साव, पूर्व मुखिया बीरेंद्र यादव, संजीत कुशवाहा, विनोद कुमार सहित कई लोगों ने हिंदुस्तान अखबार को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।