बरही में एचपीसीएल का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन स्थगित
रही में रियाडा की भूमि पर स्थापित एचपीसीएल के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन स्थगित हो गया है। इससे बरही लोगों में निराशा है। बरही के युवाओं को उद्घाटन...

बरही प्रतिनिधि।
बरही में रियाडा की भूमि पर स्थापित एचपीसीएल के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन स्थगित हो गया है। इससे बरही लोगों में निराशा है। बरही के युवाओं को उद्घाटन के बाद एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट में रोजगार मिलने की आस जगी थी। उद्घाटन स्थगित होने से ऐसे युवा काफी निराश हैं। जैसा कि मालूम है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से बरही में एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करने वाले थे। इस संबंध में बरही स्थित एचपीसीएल के प्रबंधन ने बताया कि किन्हीं कारणों से उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। ज्ञात है कि एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास 1 नवंबर 2019 को हुआ था। इस प्लांट की स्थापना लागत 161.5 करोड़ रुपये है। एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट की प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता 1 लाख 20 हजार मीट्रिक टन की है। उद्घाटन के एक माह पूर्व से बॉटलिंग का ट्रायल किया जा रहा है।
