Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsInauguration of 10-Day Sales and Exhibition Fair in Hazaribagh by Government Officials
दस दिवसीय प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन

दस दिवसीय प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन

संक्षेप: हजारीबाग में 10 दिवसीय बिक्री सह प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन पंकज कुमार तिवारी और अन्य सरकारी अधिकारियों ने किया। इस मेले में झारखंड और बंगाल के 20 हस्तशिल्प कारीगर अपनी वस्तुओं का प्रदर्शन करेंगे। यह...

Tue, 29 July 2025 11:57 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हजारीबाग
share Share
Follow Us on

हजारीबाग प्रतिनिधि। दस दिवसीय बिक्री सह प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन पंकज कुमार तिवारी जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक पुष्प राजन, हस्तशिल्प सेवा केंद्र, रांची ने भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के द्वारा किया गया। इस मेला का आयोजन स्थानीय अर्बन हाट होमगार्ड चौक हजारीबाग में आयोजित हुआ। 10 दिवसीय सहायक निदेशक ने बताया कि इस मेले में भारत के विभिन्न राज्यों जैसे झारखंड और बंगाल से कुल 20 हस्तशिल्प कारीगर अपनी निर्मित वस्तुओं की बिक्री-सह-प्रदर्शनी करेंगे। इस मेले में डीएमएफटी के टीपू सुल्तान, नरेश ठाकुर सचिव हस्तशिल्प विकास संस्थान, विनोद राणा नव भारत विकास केंद्र, राजेश प्रजापति, शांति देवी, पुष्प देवी, ललिता देवी, पवन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।