ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागसेक्स रैकेट मामले में प्राथमिकी को लेकर होती रही माथापच्ची

सेक्स रैकेट मामले में प्राथमिकी को लेकर होती रही माथापच्ची

हजारीबाग में सेक्स रैकेट खुलासा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पुलिस पदाधिकारी दिन भर माथापच्ची करते रहे। रविवार के शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी। इस कारण पुलिस के पकड़ में आए पांचों...

सेक्स रैकेट मामले में प्राथमिकी को लेकर होती रही माथापच्ची
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 22 Sep 2019 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग में सेक्स रैकेट खुलासा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पुलिस पदाधिकारी दिन भर माथापच्ची करते रहे। रविवार के शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी। इस कारण पुलिस के पकड़ में आए पांचों युवक कटकमदाग थाना पुलिस की हिरासत में रहे। जबकि दोनों महिलाएं जितिया व्रत का उपवास करते महिला थाना में रही। दोनों महिलाओं ने पानी तक नहीं पी।

प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर सदर एसडीपीओ कमल किशोर, सदर थानाप्रभारी नीरज कुमार सिंह, महिला थानाप्रभारी कृष्ण कुमार साह, कटकमदाग थानाप्रभारी गौतम कुमार विचार विमर्श करते रहे। सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने वाली सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा का इंतजार पुलिस पदाधिकारी करते रहे। सूत्रों ने बताया कि देह व्यापार के धंधे में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अधिकार नोटिफाइड नोडल ऑफिसर को है। पुलिस पदाधिकारी नोटिफाइड नोडल ऑफिसर के बारे में जानकारी लेते रहे। प्राथमिकी कौन कराएगा। इस पर विचार विमर्श चलता रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें