Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागIllegal Sand Mining Thrives Amid Election Preparations in Barkagaon

बड़कागांव में हाईवा एवं ट्रैक्टरों से बालू का अवैध कारोबार जोरों पर

बड़कागांव में चुनावी तैयारियों के बीच बालू माफिया अवैध उत्खनन में जुटे हैं। सैंकड़ों ट्रैक्टर और हाइवा से दिन-रात बालू की चोरी हो रही है, जिससे कृषि भूमि को नुकसान और करोड़ों का राजस्व चोरी हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 2 Nov 2024 11:44 PM
share Share

बड़कागांव। प्रतिनिधि प्रशासन चुनाव को सफल करवाने में व्यस्त है, वही बालू माफिया बालू का अवैध उत्खनन करने में जुट गए हैं। दिन रात सैंकड़ो ट्रैक्टर एवं दर्जनों हाइवा से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है, जिससे हर माह करोड़ों रुपए का राजस्व की चोरी हो रही है। नदियों में बालू का अवैध उत्खनन होने से नदी के किनारे कृषि योग्य भूमि का भी नुकसान हो रहा है। वहीं चुनाव में नेता लोग पस्त है, खनन विभाग, पुलिस, प्रशासन मौन है। बालू का अवैध ढुलाई ट्रैक्टरों, टर्बो एवं हाइवा से होती है ।रात में नदियों से बालू ढुलाई किए जाने से वाहनों की आवाज से लोगों को नींद हराम हो रही है। वहीं नदी के साथ-साथ पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बड़कागांव आंचलिक क्षेत्र के बादम के बदमाही नदी,आंगो स्थित दामोदर नदी, सांढ़, विश्रामपुर के बड़की नदी, हहारों नदी, बड़कागांव थाना के बगल में मंझला बाला नदी, छवनिया नदी, सिरमा नदी, चोरका पंडरिया नदी, नयाटांड़ के कुमरडीहा, तलसवार, शिवाडीह, गोंदलपुरा, पतरा, पलांडू, सतबहिया, महुदी, सोनपुरा, सिंगार सराय आदि नदियों से बालू का उत्खनन जोरों पर जारी है।अधिकांश ट्रैक्टरों, हाइवा एवं टर्बो से बालू को ढक कर नहीं ढोया जाता है, जिसके कारण बालू सड़कों में गिरते जाता है । धूलकण भी उड़ते रहता हैl जिससे सड़क दुर्घटना होती है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल का कहना है कि बालू का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई होगी। रही बात हाईवे की तो हो सकता है उसका चालान होगा जांच करने पर पता चलेगा। सीओ मनोज कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बालू के अवैध उत्खनन के मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे। अभी वर्तमान में ही ज्वाइन किया हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें