एनजीटी के रोक के बावजूद बालू तस्करी जोरों पर
बड़कागांव में एनजीटी द्वारा रोक लगाने के बावजूद अवैध बालू का कारोबार जारी है। रात भर हाईवा द्वारा बालू की ढुलाई से स्थानीय लोगों की नींद हराम हो गई है। प्रशासन की चुप्पी से बालू माफिया को लाखों की...

बड़कागांव, प्रतिनिधि एनजीटी द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद भी बड़कागांव में बालू का अवैध कारोबार जारी है। बताया जाता है कि आठ बजे रात से लेकर रात भर हाईवा द्वारा बालू की ढुलाई होती है। जिन क्षेत्रों से हाईवा ,ट्रैक्टर गुजरते हैं ,उन क्षेत्रों के लोगों की नींद हराम हो जाती है। प्रशासनिक अधिकारियों भी इस मामले में चुप्पी साध लि या है। जिससे बालू माफिया की लाखों रुपये की कमाई हो रही है। वहीं सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। बालू की ढुलाई के कारण पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बालू माफिया बड़कागांव के नदी के पुल के नजदीक से बालू का उत्खनन कर रहे हैं।
जिससे पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि बालू के इस अवैध कारोबार में पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। दिखावा के लिए कभी कभी पुलिस कार्रवाई कर अपने आप को बचाने का प्रयास करती है। अवैध कारोबार को रोकने के लिए ईमानदार कोशिश नहीं की जाती है। छह जुलाई को बालू लदा हाईवा दुर्घटना ग्रस्त हुआ, वह भी अवैध बताया गया। ज्ञात हो कि चार जुलाई को बड़कागांव में ईडी की छापामारी हुई थी। इसमें कई बालू के कारोबारी भी शामिल बताए जाते है। बालू उपभोक्ताओं के अनुसार बालू माफियाओं द्वारा बालू की बिक्री मनमानी तरीके से की जा रही है।₹1500 प्रति ट्रॉली में मिलने वाला बालू अब ₹6000 प्रति ट्राली एवं 12000 प्रति हाईवा मिलने वाला बालू अब 25000 रुपए में प्रति हाईवा बिक्री की जा रही है। जिससे निर्माण कार्य करने वाले लोग परेशान हैं। अवैध बालू की ढुलाई करने वाला रूट। अवैध बालू लदे हाईवा तलसवार रोड, जोभीया घाटी होते हुए उरीमारी , रामगढ़ व पिठौरिया होते हुए रांची की ओर निकल जाते हैं, इधर नयाटांड़ रोड, विश्रामपुर रोड, सांढ ,होरम, लौकरा भगवान बागी होते एवं सांढ , ढेंगा, गुरु चट्टी बड़कागांव थाना रोड ,चौक होते हुए हजारीबाग की ओर निकल जाते हैं।रात में बालू लेकर हाईवा गुजरते है। कुछ ट्रैक्टर बालू लेकर बड़कागांव मुख्य चौक होते हुए हजारीबाग की ओर हर दिन हर घंटे निकलते हैं। बालू तस्करी पर होगी कार्रवाई - रेंजर रेंजर कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बड़कागांव आने पर जांच करूंगा। बालू तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बालू की कीमत में हेरा फेरी। क्या कहते है विधायक विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि बड़कागांव समेत पूरे झारखंड में कोयला बालू की अवैध तस्करी जोरों पर है।इस संबंध में विधानसभा में भी आवाज उठाया एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को निर्देश भी दिया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




