ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागअवैध शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त कारोबारी घायल

अवैध शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त कारोबारी घायल

रांची से अवैध विदेशी शराब लेकर बिहार जा रही इको मारुति जेएच01एएच 8479 इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा के पास एनएच 33 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में रॉयल स्टेज के लगभग 92 बोतल रॉयल स्टेज का विदेसी शराब...

अवैध शराब लदी कार दुर्घटनाग्रस्त कारोबारी घायल
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 05 Dec 2019 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची से अवैध विदेशी शराब लेकर बिहार जा रही इको मारुति जेएच01एएच 8479 इचाक थाना क्षेत्र के बोंगा के पास एनएच 33 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में रॉयल स्टेज के लगभग 92 बोतल रॉयल स्टेज का विदेसी शराब लदी हुई थी। घटना इचाक थाना क्षेत्र के रांची-पटना मार्ग पर काली ढाबा के पास घटी। विदेशी शराब लदी कार जैसे ही बोंगा काली ढाबा के पास पहुंची की विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर इचाक पुलिस का गश्ती दल पहुंची और शराब लदी कार को जब्त कर थाना ले आयी। बताया जा रहा है कि घटना में कार में सवार दो युवक घायल हो गए, जिसे पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीण 108 वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। घायलों में विजय गोप पिता सुकुल गोप हटिया रांची और जितेंद्र सिंह पिता बलिराम सिंह ग्राम बागलती, थाना मोहनपुर जिला गया के निवासी बताए जा रहे हैं। गाड़ी का मालिक शंकर मेटल स्टोर केयर ऑफ महेश कुमार अग्रवाल आशादीप अपार्टमेंट नामकुम रांची का बताया जा रहा है। शराब के अवैध कारोबार में दो युवकों के अलावा दो युवतियां के शामिल होने की सूचना मिल रही है। घटना के बाद दोनों महिलाएं गाड़ी छोड़कर भाग निकली। इंस्पेक्टर थानाप्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि कार के बोनट और चेंबर में शराब की बोतलें छुपा कर रखी हुई थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि उक्त दोनों घायल युवक शराब के कारोबार करते थे। इस संबंध में पुलिस ने प्रशिक्षु दारोगा राधे श्याम कुमार के आवेदन पर इचाक थाना में दो युवक, कार मालिक एवं अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें