ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागमतदाता जागरुकता को लेकर बनाई मानव श्रृंखला

मतदाता जागरुकता को लेकर बनाई मानव श्रृंखला

मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रविवार को बरांय पंचायत के इस्लाम स्थित महादुल कासिम मदरसा स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई। मदरसा के सैकड़ों बच्चों ने मानव...

मतदाता जागरुकता को लेकर बनाई मानव श्रृंखला
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 25 Nov 2019 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रविवार को बरांय पंचायत के इस्लाम स्थित महादुल कासिम मदरसा स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई। मदरसा के सैकड़ों बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए। मानव श्रृंखला में वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। जात पे न धर्म पर, बटन दबाएंगे कर्म पर आदि कई नारे लगाए गए। मौके पर रामचंद्र यादव, नीरज हजारी, अब्दुल कलाम, मौलाना बेलाल, अजय कुमार, जाहिद अंसारी, इजियास अंसारी, शमशेर अंसारी, वकील अंसारी, असलम, नवाब, इजरैल, अलताफ समेत कई ग्रामीण भी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें