Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागHazaribagh Tribals Face Threat to Sacred Sarna Worship Site Amid Land Encroachment

जाहेर थान के संरक्षण एवं अतिक्रमण रोकने लेकर की गई बैठक

हजारीबाग में आदिवासियों ने सरना पूजा स्थल की सुरक्षा के लिए बैठक की। लाखे सरना स्थल की घेराबंदी का आवेदन स्वीकार किया गया था, लेकिन भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर अतिक्रमण और तोड़फोड़ के कारण स्थिति गंभीर...

जाहेर थान के संरक्षण एवं अतिक्रमण रोकने लेकर की गई बैठक
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 26 Sep 2024 11:48 PM
share Share

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि आदिवासियों के धर्मस्थल सरना पूजा स्थल जाहेर थान की घेराबंदी एवं संरक्षण के लिए गुरुवार को बैठक की गई। लाखे ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जिला कल्याण के द्वारा लाखे सरना स्थल को घेरा बंदी करने का आवेदन स्वीकार किया गया था। इसके लिए फंड भी दिया गया है परंतु लाखे सरना स्थल के बगल में मुफस्सिल थाना बन जाने के कारण तथा उनके द्वारा सरना स्थल के निर्गत भूमि पर टूटे-फूटे सामान रख देने के कारण घेराबंदी नहीं हो पाया है। जिसके सूचना हम लोगों ने हजारीबाग डीसी को भी दी थी। वर्तमान में यह स्थिति है कि लाखे सरना स्थल के अगल-बगल भूमाफिया द्वारा घर बनाने के दौरान सरना स्थल की भूमि को रास्ता बना दिया गया। हम सभी आदिवासी भाई-बंधु कुछ चंदा इकट्ठा कर अपने सरना स्थल की भूमि को सुरक्षित करने के लिए जाली खरीद कर लगाई परंतु सरना स्थल के बगल में घर बनाने वाले व्यक्तियों के द्वारा उस जाली का तोड़फोड़ दिया जा रहा है। सरना स्थल के पेड़-पौधे को क्षति पहुंचाया जा रहा है। आदिवासी महिलाओं के साथ उन लोगों का एक दो बार तू-तू मे-मे भी हो गई है तथा आभी यहां लड़ाई झगड़ा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बैठक में महेश उरांव, बब्बन उरांव, शिकचंद उरांव, हेमंत हेंब्रम, ज्योति उरांव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें