निकाली गई जन जागरुकता रैली, 10 से 25 अगस्त तक खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा
हजारीबाग में राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत जन-जागरूकता रैली आयोजित की गई। सिविल सर्जन डॉ सरयु प्रसाद सिंह के नेतृत्व में यह रैली आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य...
हजारीबाग। राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के अन्तर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के सफल क्रियान्वयन शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ सरयु प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सिविल सर्जन कार्यालय से प्रारंभ होकर गुरू गोविन्द सिंह रोड होते हुए अन्नदा चौक से छत तालाब पहुंच कर समाप्त हुई। रैली में जिला भीबीडी पदाधिकारी, डॉ कपिलमुनि प्रसाद, डॉ. राहुल चिकित्सा पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए। रैली में एएनएमटी स्कूल की सभी एएनएम और शहरी क्षेत्र की सभी सहियाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा इस वर्ष जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेन कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक आयोजित है। जिसमें हजारीबाग जिलान्तर्गत सभी लक्षित आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा वेरमैक्सीन, टैबलेट, डीईसी टैबलेट और एल्बेंडाजोल टेबलेट की एकल खुराक का सार्वजनिक सेवन कराया जाएगा। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं देनी है। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। साथ ही पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को का सेवन नहीं कराया जाएगा।जागरूकता रैली जिला भीबीडी. कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें जिला भीबीडी. सलाहकार, मलेरिया निरीक्षक, पीरामल फाउन्डेशन एवं पीसीआई के जिला प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मी का सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।