अगस्त क्रांति व अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस गौरव पर्व के रुप में मनाया
हजारीबाग में जिला कांग्रेस कार्यालय में अगस्त क्रांति दिवस और अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और आदिवासी नेताओं को सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण भी किया...
हजारीबाग। जिला कांग्रेस कार्यालय में अगस्त क्राति दिवस और अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस गौरव पर्व के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमी वन प्रमंडल के डीएफओ मौन प्रकाश मुख्य रूप से मौजूद थे । शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया । वही विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश डेलीगेट कुवारी बाखला, रूप कुमारी टोप्पनो,बिंदु कच्छप,सुशील बोरोई,शिल्पी एक्का को शाल देकर सम्मनित किया गया । साथ ही इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में वृक्षा रोपण भी किया गया है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएफओ ने कहा कि अपने जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को कम से एक और अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए ।क्योंकि मनुष्य के जीवन मे पर्यावरण काफी महत्वपूर्ण है । इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के सम्मान में मनाया जाता है । वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था । विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस या विश्व आदिवासी दिवस विश्व की स्वदेशी आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है । उन्होंने कहा कि अगस्त क्राति दिवस हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का अहवान किया था । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा,मुन्ना सिंह जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान,बिनोद सिंह,यमुना यादव,संजय तिवारी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, मिथिलेश दुबे, संजय कुमार यादव, कृष्णा किशोर प्रसाद, परवेज अहमद, कौशल कुमार सिंह, सैयद अशरफ अली, अनिल भुईयां, सदरूल होदा, बाबर अंसारी, गणेश कुमार रजक, प्रकाश यादव, रौनक सिंह, अजय कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार सिंह, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, पवन कुमार यादव, अमृतेष रंजन, उदय पाण्डेय, मुस्ताक अंसारी,अभिषेक आनंद,रिशू वर्मा,अजय वर्मा,पिंटू कुमार ,सनी के अलावा रेंजर वनरक्षी और वनकर्मी के अतिरिक्त काफी संख्या मे कांग्रेसी उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।