Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागHarsh Azmera Intensifies Campaign in Hazaribagh Emphasizes Education Health and Employment

यह चुनाव मेरे सेवा का संकल्प है : अजमेरा

हजारीबाग में निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने सदर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समृद्धि के मुद्दों पर जोर दिया। ग्रामीणों से संवाद करते...

यह चुनाव मेरे  सेवा का संकल्प है :  अजमेरा
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 2 Nov 2024 11:39 PM
share Share

हजारीबाग। निज प्रतिनिधि निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने सदर विधानसभा क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने शनिवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए उन्होंने क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया और क्षेत्र की विकास के लिए तीसरा विकल्प चुनने की अपील की। अजमेरा ने क्षेत्र के चार मुख्य मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समृद्ध हजारीबाग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का वास्तविक विकास तभी संभव है जब युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार के बेहतर अवसर, और समृद्धि का मार्ग मिलेंगे।उन्होंने यात्रा की शुरुआत भारत माता चौक, मासीपीढ़ी, मुकुंदगंज, बकसपूरा, हरहद, हुपाद, गणेशीटांड, पारतुम्बा, तुम्बा, निर्मल सिंह चौक, डेमोटांड (बस्ती मंदिर), भेलवारा, सलैया, बभनी, बोच्चो, बभनमय, मोरंगी (सुदामा घर के पास), मोरंगी देवार, हत्यारी, हत्यारी (मांझी टोला) जैसे कई स्थानों का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना और उनकी अपेक्षाओं को समझने का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें