GST and Tally Workshop Held in Hazaribagh to Educate Businesses जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsGST and Tally Workshop Held in Hazaribagh to Educate Businesses

जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन

दीपाली इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड हजारीबाग के द्वारा टैली और जीएसटी की जुगलबंदी कार्यशाला का आयोजन होटल रिबन एंड बेल में सोमवार को किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 30 Dec 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on
जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन

हजारीबाग वरीय संवाददाता सोमवार को दीपाली इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड हजारीबाग की ओर से टैली और जीएसटी की जुगलबंदी कार्यशाला का आयोजन होटल रिबन एंड बेल हजारीबाग में किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दिल्ली से आए हुए जीएसटी के विशेषज्ञ सीए विमल जैन थे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों और पेशेवरों को जीएसटी और टैली सॉफ्टवेयर के बीच के संबंध को समझाना था ताकि वह आसानी से जीएसटी नियमों का पालन कर सके और अपने कारोबार को प्रभावित ढंग से चला सके। मुख्य वक्ता सीए विमल जैन ने जीएसटी से जुड़ी जटिलताओं को सरल तरीके से समझाया एवं जीएसटी से जुड़ी समस्याएं को कैसे समाधान किया जाए , इस पर जानकारी दी। साथ ही ई वे बिल आईटीसी मिसमैच एवं ई - इन्वॉइसिंग के बारे में समझाया। साथ ही साथ टैली ईस्ट जोन कोलकता से आए हुए टैली प्रोडक्ट एक्सपर्ट गौतम चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे टैली सॉफ्टवेयर व्यापारियों को जीएसटी रिपोर्टिंग में मदद करता है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार व्यापारियों को टैली सॉफ्टवेयर का सही उपयोग करके जीएसटी के नियमों के रूप अपने दस्तावेज और रिटर्न फाइल करने में मदद मिल सकती है।

इस कार्यक्रम में मुख्यता वरिष्ठ सीए सुरेश अग्रवाल , सीए संगठन अध्यक्ष सीए आलोक अग्रवाल ,सचिव सूरज दीक्षित ,फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ,सचिव श्री राजेश ठाकुर ,नॉर्थ छोटा नागपुर चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेंबर के सीए अरविंद अग्रवाल, हजारीबाग चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार जैन ,और सचिव विजय केसरी, ईस्ट जोन कोलकाता से टैली प्रोडक्ट एक्सपर्ट गौतम चक्रवर्ती ,टैली के क्षेत्रिय प्रबंधक सौमित्रों महापात्र बिजनेस मैनेजर अभिजीत पानी शामिल हुए।दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष धीरेन्द्र जी सेठी , महामंत्री पवन जैन अजमेरा, उपाध्यक्ष जेपी जैन विनायका, सह मंत्री उत्तम पाटौदी, दिलीप सेठी ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सीए विमल जैन का स्वागत किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीबाग और आसपास के क्षेत्र के व्यवसाई, टैक्स कंसल्टेंट्स और अन्य पेशेवरों ने भाग लियाआयोजन में टैली सॉफ्टवेयर के विभिन्न पहलुओं और जीएसटी के प्रभावी अनुपालन पर विस्तृत जानकारी दी गई दीपाली इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित कुमार जैन ने इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग में व्यापारियों और पेशेवरों को नवीनतम तकनीकी और कानूनी जानकारी प्रदान करने के अपने उद्देश्य को स्पष्ट किया इस कार्यक्रम में व्यवसाईयों ने को एक मंच पर लाकर उन्हें अपने सवालों के समाधान प्राप्त करने का भी अवसर दिया l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।