लुपुंग नवनिर्मित मंदिर में श्री गणेश मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन
कटकमसांडी के लूपुंग गांव में पांच दिवसीय गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार को संपन्न हुआ। विद्वान पंडितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान गणेश की पूजा की गई। अंतिम दिन धूमधाम से गणेश की...

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के लूपुंग गांव में चल रहे पांच दिवसीय गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार को भगवान गणेश की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद समापन हो गया। पांच दिवसीय आयोजित इस समारोह में विद्वान पंडितों के द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सुवह पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी। गणपति प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन पूरा मंदिर परिसर भगवान गणपति के जयघोष से गुंजायमान रहा। इस दौरान आसपास के इलाकों का माहौल भक्तिमय बना रहा ।अंतिम दिन धूमधाम से मंदिर में भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा की गई और भंडारा का आयोजन हुआ।यज्ञाचार्य पंडितों के देखरेख में आयोजन संपन्न हुआ। अंतिम दिन मंगलवार को सुबह मंदिर पर शिखर कलश स्थापना की गई। बाद में धूमधाम से बैंडबाजों के साथ गांव में गंगाजल यात्रा निकाली गई। यात्रा पूरा भ्रमण के बाद मंदिर पहुंची। जहां मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद नवनिर्मित मंदिर में भगवान गणेश, रिद्धि सिद्धि के साथ ही मां सरस्वती और लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की गई। समापन के मौके पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जयसवाल ने भंडारा के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग किए। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भंडारा का लुत्फ उठाया।यह पूरा आयोजन लूपुंग गणेश मंदिर समिति और ग्रामवासियों के देखरेख में किया गया था। मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद,पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि, अभिषेक मेहता, दीपक मेहता, हरि मेहता आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।