पिंजरापोल में गोशाला में आज लगेगा गोपाष्टमी मेला
सोमवार को कलकत्ता पिंजरापोल सोसाईटी की ओर से गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया गया है। इसकी सारी तैयारियों पूरी कर ली है। सोसाईटी के सचिव श्रद्धानन्द...

हजारीबाग वरीय संवाददाता
सोमवार को कलकत्ता पिंजरापोल सोसाईटी की ओर से गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया गया है। इसकी सारी तैयारियों पूरी कर ली है। सोसाईटी के सचिव श्रद्धानन्द सिंह ने बताया कि एक नवंबर की सुबह 10 बजे भगवान राधा कृष्ण एवं गौ माता के पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 11 बजे से भव्य मेले का शुभारंभ होगा। मेले में विभिन्न संगठनों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मेले में रोहिनी देवी नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों की ओर से निःशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप एवं कोविड वेक्सीनेक्षन होगा। इस अवसर पर गोशाला की ओर उत्पादित कृषि उत्पादों का स्टॉल भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में बीएसएफ के बैंड मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगा। जिसमें सामान का खरीद कैंटिन मूल्य पर आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा। विभिन्न प्रकार की संस्थाओं की ओर से आकर्षक प्रेरणादायक स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से लगाए गए स्टॉल में स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उचित मूल्य पर ले सकेंगे। संध्या 5.30 बजे महाआरती के साथ समापन सत्र आयोजित होगा।
