Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागGautam Buddha Teacher Training College Celebrates World Tribal Day Sawan Festival and August Kranti

विश्व आदिवासी दिवस पर झूमे प्रशिक्षु, बरसी सावन की फुहारें

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने विश्व आदिवासी दिवस, सावन महोत्सव और अगस्त क्रांति का संगम मनाया। प्रशिक्षुओं ने लोकगीत, संगीत, नृत्य और रैंप वॉक से इस मौके को खास बना दिया। कार्यक्रम के अंत...

विश्व आदिवासी दिवस पर झूमे प्रशिक्षु, बरसी सावन की फुहारें
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 9 Aug 2024 08:24 PM
share Share

हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नौ अगस्त को तीन रंगों में रंग कर खिल उठा। यहां एक साथ विश्व आदिवासी दिवस, सावन महोत्सव और अगस्त क्रांति के नजारे का संगम परिलक्षित हुआ। प्रशिक्षुओं ने लोकगीत, संगीत और नृत्य से जहां सावन महोत्सव पर उल्लास और उमंग की फिजाएं बना दीं, वहीं रैंप वॉक से अगस्त क्रांति पर मिनी भारत की झलक प्रस्तुत कर राष्ट्रभक्ति की लहर भी पैदा कर दी। वहीं नागपुरी गीत, संगीत और नृत्य से विश्व आदिवासी दिवस का भी सहज संदेश दिया। प्रशिक्षुओं ने बाबा भोलेनाथ का भजन प्रस्तुत कर अध्यात्म की बयार बहा दी। रवि एंड ग्रुप ने भोले बाबा के बरतिया सजी गइलै…, प्रिया के गाए गीत रिमझिम बरसता सावन होगा…, रानी व नेहा ने शिवस्रोत पर नृत्य प्रस्तुत कर सावन महोत्सव के संदेश को सार्थक बना दिया। इसके साथ ही सतरंगी छटा बिखेर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सावन महोत्सव का इंद्रधनुषी समां बांधे रंगारंग समापन हो गया। समापन के मौके पर मेंहदी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रैंप वॉक के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। रैंप वॉक गर्ल्स में प्रीति सोरेंग प्रथम, नेहा कुमारी व अदिति सारा लकड़ा द्वितीय, नेहा एक्का व मनीषा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं ब्वॉयज में रवि कुमार वर्मा प्रथम, संजय कुमार द्वितीय और गौतम चौधरी व प्रभात कुमार तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी, सहायक प्राध्यापक जगेश्वर रजक, अनिल कुमार, कुमारी अंजलि, पुष्पा कुमारी, डॉ मीरा कुमारी, वर्षा कुमारी, स्नेहलता खलखो, डॉ अनुरंजन कुमार, गुलशन कुमार, रचना कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, संदीप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें