ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागएनटीपीसी ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की

एनटीपीसी ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की

एनटीपीसी पकरीबरवाडीह कोलमाइंस के सिकरी साइड कार्यालय प्रांगण में गणेश चतुदर्शी के अवसर पर गणेश महोत्सव को लेकर भगवान भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर पुजारी समूह...

एनटीपीसी ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 26 Aug 2017 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

एनटीपीसी पकरीबरवाडीह कोलमाइंस के सिकरी साइड कार्यालय प्रांगण में गणेश चतुदर्शी के अवसर पर गणेश महोत्सव को लेकर भगवान भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर पुजारी समूह महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा ने अपने अधिकारियों व कर्मियों के साथ श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान अधिकारियों ने हवन कर भगवान गणेश की आरती की। तत्पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर समूह महाप्रबंधक ने कहा कि पूजा-पाठ से मन को शांति व संतुष्टि मिलती है। पूजा-अर्चना में शामिल लोगों में जीएम एके कनौजिया, गौतम सेन, एजीएम पीएम मैथ्यू, पीआरओ मंजुल तिवारी, एसके तिवारी, एस चक्रवर्ती, अमित कुमार अस्थाना, श्रीकांत सिंह, अकला देवी रवि, विजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शिवानंद मिंज, संदीप कुमार दुकानिया, डॉ संजय कुमार, कमलाकांत रजक, रवि सिन्हा के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं प्रखंड के डेलीमार्केट, कुम्हार मुहल्ला में भी गणेश की पूजा की गई। डेलीमार्केट में भंडारा का आयोजन किया गया। कुम्हार मुहल्ला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें गौतम वर्मा, मुकेश पंडा, शंकर सोनी, गुड्डु सोनी, खिरोधर प्रजापति, हीरामन प्रजापति आदि का पूजा में सराहनीय सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें