Free Dental Checkup Camp Organized by Hazaribagh College at Korra School निशुल्क दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFree Dental Checkup Camp Organized by Hazaribagh College at Korra School

निशुल्क दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल के बाल दंत चिकित्सकों ने कोर्रा स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया। 250 से अधिक बच्चों और जरूरतमंदों ने लाभ उठाया। डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 23 July 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
निशुल्क दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन

हजारीबाग प्रतिनिधि कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल के बाल दंत चिकित्सकों के द्वारा कोर्रा स्थित शिक्षा निकेतन हाई स्कूल में मंगलवार को निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन हुआ। विद्यालय के बच्चे, शिक्षक एवं कर्मचारी सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क दंत जांच शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 250 से अधिक स्कूली बच्चे एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर में जांच करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल कॉलेज के सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं। यदि हम उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य की ओर जागरूक करें, तो हम भारत की नींव रख सकते हैं।

मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डॉ सौर्य गुप्ता, पीजी की छात्रा डॉ अनय शैलानी उरांव, डॉ मंशी महाराज, अंतिम वर्ष की छात्रा साक्षी मिश्रा, रक्षंदा औकाब, प्रियांशी प्रीत, साफिया प्रवीण, फुलकेरिया पुरती एवं अभिषेक कुमार ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।