Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागFounder Vipin Bihari Saran Hoists Flag at Biyons Pvt Ltd in Hazaribagh
बियोंस प्राइवेट लिमिटेड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम संपन्न
हजारीबाग में मटवारी हाउस के बियोन्स प्राइवेट लिमिटेड में संस्थापक विपिन बिहारी शरण ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अंकित शरण, आईटी हेड गोपाल कुमार मिश्रा, एस के यादाव, मुजाहिद रहमान और...
Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 Aug 2024 08:44 PM
Share
हजारीबाग। शहर के मटवारी हाउस के बियोन्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में संस्थापक विपिन बिहारी शरण ने झंडोतोलन किया साथ मे संस्थान के निदेशक अंकित शरण,आईटी हेड गोपाल कुमार मिश्रा, एस के यादाव,मुजाहिद रहमान, के अलावे सभी शिक्षक-शिक्षाकायें एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं इंडिया का मॉडल बना लोगो को देश-प्रेम के प्रति और आकर्षित भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।