Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागFormer MLA Yogendra Saw Halts Coal Transportation in Keradari Due to Factory Damage

पूर्व विधायक ने केरेडारी एवं चट्टी बारियातू में ट्रांसपोर्टिंग करवायी बंद

पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने केरेडारी में कोयला खनन परियोजना की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी है। उनका कहना है कि जोरदाग में उनकी ईंट फैक्ट्री को कम्पनी की ब्लास्टिंग से नुकसान हो रहा है। हाइवा ऑनर एसोसिएशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 7 Oct 2024 08:38 PM
share Share

केरेडारी।प्रतिनिधि एनटीपीसी के केरेडारी एवं चट्टी बारियातु कोयला खनन परियोजना से हो रही ट्रांसपोर्टिंग को पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने जोरदाग में रोक दिया। जिसके कारण कोयले की ढुलाई बंद है। पूर्व विधायक का कहना है कि जोरदाग गांव में मेरा ईंट का फैक्ट्री है,जो कम्पनी की ब्लास्टिंग से फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिसके कारण अपने समर्थकों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टिंग बंद करवा दिया है। इधर, हाइवा ऑनर एसोसिएशन संघ केरेडारी एवं ऋत्विक,पीएनएम, ओएसएल,प्रगति ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी के लोगो ने केरेडारी थाना में आवेदन दिया है।जिसमे कम्पनी के प्रकाश सिंह,मोहन कुमार गुप्ता,राकेश कुमार,राहुल कुमार,अरविंद कुमार,पपु साव,अनिल गुप्ता, राहुल कुमार सिंह,राजु साव,लखन कुमार समेत कई लोगो का हस्ताक्षर है।ज्ञात हो कि ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से हाइवा ग्रामीण सड़क में जहाँ तहाँ खड़ी है जिसके कारण आम लोगो को चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें