ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागएक सप्ताह से राहगीरों, भूखों को खिला रहे खाना

एक सप्ताह से राहगीरों, भूखों को खिला रहे खाना

कोरोना वायरस तथा महामारी, आपदा से निपटने के लिए प्रखंड के चौपारण, ताजपुर के दर्जनों युवा झारखंड बॉडर सील होने के बाद पैदल आ रहे राहगीरों तथा प्रशासन द्वारा क्वॉरटाइन में रखे गए व्यक्ति को भोजन उपलब्ध...

एक सप्ताह से राहगीरों, भूखों को खिला रहे खाना
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSat, 04 Apr 2020 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस तथा महामारी, आपदा से निपटने के लिए प्रखंड के चौपारण, ताजपुर के दर्जनों युवा झारखंड बॉडर सील होने के बाद पैदल आ रहे राहगीरों तथा प्रशासन द्वारा क्वॉरटाइन में रखे गए व्यक्ति को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। सामुदायिक अस्पताल में काम कर रहे चिकित्सकों, कर्मचारियों तथा पेट्रोलिंग कर रहे प्रशासन को भी घूम घूमकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। स्थानीय युवा के इस सराहनीय कार्य का प्रशासन द्वारा सराहा गया। ग्रुप के सदस्य बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद महासचिव शशि शेखर, रोहित जैन ने बताया कि 24 मार्च से ही आपदा से निपटने के लिए संकल्प अभियान चला रहे हैं। यह अभियान चलता रहेगा। सदस्यों ने कहा कि गरीब, लाचारों, असहायों एवं अस्पताल के मरीजों को मुफ्त खिलाया जा रहा है। इस अभियान में आर्थिक सहयोग तथा मदद में प्रभात सिंह, सीताराम बर्णवाल, अशोक केशरी, मनीष कुमार, दिलीप राणा, हेमन साहू, मुखिया बिनोद कुमार, सन्नी अग्रवाल, आलोक प्रियदर्शी, संतोष चंद्रवंशी, सोनु दास, कृष्णा केशरी, पिंटु गुप्ता, अंजन केशरी, अनंत कुमार, तरुण कुमार, रंजीत केशरी सहित कई व्यापारियों का सहयोग मिल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें