पुलिस ने गोरहर क्षेत्र से पांच साइबर आरोपी को पकड़ा, चार को छोड़ा
बरकट्ठा पुलिस ने गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा से साइबर क्राइम के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा। इनमें से एक आरोपी को हिरासत में रखा गया और चार को अगले दिन छोड़ दिया गया। इस कार्रवाई की चर्चा...

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा से बरकट्ठा पुलिस ने पांच लोगों को साइबर क्राइम के आरोप में पकड़ा। सूत्रों के मुताबिक इनमें एक को हिरासत में रख बाकी चार लोंगो को थाने से दूसरे दिन छोड़ दिया गया। जो लोंगो में इसकी खूब चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि बरकट्ठा थानाप्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने शनिवार के रात में साइबर आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की। पकड़े पांच लोंगो को पुलिस हिरासत में लेते हुए सभी को थाना लाया गया। जानकारी के अनुसार बंडासिंघा गांव के एक मकान से पांच लोंगो को पुलिस ने पकड़ा। इनमें एक को छोड़कर चार लोंगो को छोड़ दिया गया। जबकि एक आरोपी को नहीं छोड़ा गया। इस बाबत बरकट्ठा थानाप्रभारी राजेश कुमार भोक्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं इस बाबत गोरहर पुलिस ने बताया कि बरकट्ठा पुलिस ने सूचना देकर मेरे क्षेत्र में कार्रवाई किया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद चार लोगों को छोड़ने की चर्चा हर जगह अलग-अलग तरीके से हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।