टाटीझरिया के एडिसन पब्लिक स्कूल में सह-शैक्षणिक पाठ्यक्रम के विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
टाटीझरिया के एडिसन पब्लिक स्कूल में सह-शैक्षणिक पाठ्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने भाषण, एक्सटेपोर और राईम्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उत्कृष्ट...
दारू। टाटीझरिया के एडिसन पब्लिक स्कूल में सह-शैक्षणिक पाठ्यक्रम के तहत बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नौंवी और दसवीं के बच्चों के बीच अंग्रेजी एक्सटेपोर, पांचवीं से आठवीं के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस, ग्लोबल वार्मिंग, वृक्ष बचाओ, बेटी बचाओ आदि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। वर्ग एक से चार के बच्चों के बीच अंग्रेजी एवं हिंदी एलुकेशन और नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों के बीच हिंदी एवं अंग्रेजी में राईम्स कंपीटिशन हुआ। इस दौरान देशभक्ति सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में उत्कृष्टता प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रिंसिपल सुधा कुमारी ने कहा कि शिक्षेतर विधियों में इन आयोजनों का पढ़ाई के साथ-साथ बराबर महत्व है। इन सहगामी क्रियाओं में भाग लेकर विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व को और संवार सकते हैं, भावी जीवन की नींव स्वरूप जिस आत्मविश्वास, अनुशासनबद्धता तथा हर परिस्थिति में अपने को ढालने की योग्यता आवश्यक है, उसको सीखने के लिए विद्यालय में अवसर मिलता है। सह-शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियो में सर्वांगीण विकास होता है, ताकि वह जीवन की वास्तविक परिस्थितियों के लिए विद्यालय में समुचित प्रशिक्षण प्राप्त कर ले। आयोजन को सफल बनाने में अर्पणा गोस्वामी, रश्मि कुमारी, मुबारक अंसारी, आशीष राणा, राजू यादव, राजेश, चंदन, शिव, पूनम, रेणु, रिंकी, अनुराधा, ममता, पायल, शिवानी, रौशनी, समीक्षा, फागू यादव आदि शामिल रहे।