दलों के प्रत्याशी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय नेताओं के भरोसे तो निर्दल अपने दम पर
बरकट्ठा विधानसभा चुनाव में 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं। भाजपा के बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में...
बरकट्ठा प्रतिनिधि। बरकट्ठा विधानसभा को फतह करने को लेकर एक ओर जहां दलों के प्रत्याशी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं के भरोसे तो दूसरी तरफ भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार समेत निर्दलीय अपने दम चुनावी मैदान में हैं। बरकट्ठा विधानसभा चुनाव में 20 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमाने उतरे हैं। सभी प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में उतरकर जीत का दावा करना शुरू कर दिया है। यहां चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक होने की गुंजाइश बनने लगा है। ज्यों ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक होने लगा है। त्यों त्यों चुनावी मैदान में पसीना बहाने लगे हैं। पसीना बहाने में एनडीए प्रत्याशी अमित कुमार यादव, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव, सीपीआई प्रत्याशी महादेव राम, सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव, भाजपा के बागी बनकर उतरे लोकहित अधिकार पार्टी के उम्मीदवार कुमकुम देवी, भाजपा के बागी बटेश्वर मेहता, सुरेंद्र मोदी निर्दलीय सीके पांडेय समेत तीन चार निर्दलीय शामिल हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए चुनावी मुकाबला को सबसे अधिक बागी और निर्दलीय ने रोमांचक बना दिया है। बागी और निर्दलीयों के तोड़ के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं का कार्यक्रम तय हो चुका है। तीन तारीख को अमित शाह गैंड़ा हाई स्कूल मैदान में तो चार नवंबर को कल्पना सोरेन बेलकपी के सिमराटांड़ मैदान में जनसभा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।