ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागकेरेडारी प्रखंड सभागार में रोजगार मेला का आयोजन

केरेडारी प्रखंड सभागार में रोजगार मेला का आयोजन

केरेडारी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा कौशल विकास मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केरेडारी...

केरेडारी प्रखंड सभागार में रोजगार मेला का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागThu, 06 Feb 2020 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

केरेडारी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा कौशल विकास मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केरेडारी प्रमुख नीतू कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन जेएसएलपीएस के डीएम शिवकुमार रमन ने किया।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में बेरोजगारो 18 से 35 वर्ष के युवक और युवती को प्रशिक्षण के बाद रोजगार देने की गारंटी की बात कही गई। इस कौशल मेला मे केरेडारी प्रखंड के दर्जनों गांवों से बेरोजगार युवक- युवतियों का कुल 387 रजिस्ट्रेशन हुआ। इस कौशल मेला में जेएसएलपीएस से निर्मल कुमार वैध, मीनाक्षी प्रकाश, रवि प्रकाश, रवि कुमार, जसवंत कुमार, नारायण कुमार, मोहम्मद साहिल, सिद्धार्थ कुमार, अरविंद कुमार के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें