ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागआंकलन परीक्षा में सहायक अध्यापकों से पूछे गए बीपीएससी स्तर के प्रश्न

आंकलन परीक्षा में सहायक अध्यापकों से पूछे गए बीपीएससी स्तर के प्रश्न

सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष भागवत तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर बीते 30 जुलाई को हुई सहायक अध्यापकों के आंकलन...

आंकलन परीक्षा में सहायक अध्यापकों से पूछे गए बीपीएससी स्तर के प्रश्न
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 01 Aug 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला, निज प्रतिनिध
सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष भागवत तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर बीते 30 जुलाई को हुई सहायक अध्यापकों के आंकलन परीक्षा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि के लिए सहायक अध्यापकों से आंकलन परीक्षा लिया गया है। परीक्षा में शामिल सहायक अध्यापकों से जेएसएससी, बीपीएससी, सुपर टेट स्तर के सवाल पूछे गए हैं। इतना ही नहीं सारे सवालात आउट ऑफ सिलेबस थे। उन्होंने कहा कि जो सहायक अध्यापक 20-25 वर्षों से पहली कक्षा से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वे मैट्रिक, आईएससी, बीएससी, बीए स्तर के पूछे गए प्रश्न का उत्तर कैसे दे पाएंगे। अब तो सहायक अध्यापकों की उम्र भी 50 से55 वर्ष हो गई है। तीन दशन पहले उनकी पढ़ाई भी छूट गई है। ऐसे में उक्त स्तर के प्रश्नों का उतर कैसे दे पाएंगे। सरकार ने आंकलन परीक्षा के नाम पर सहायक अध्यापक से भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावी वादे से मुकर सहायक अध्यापक के साथ वादा खिलाफी कर रही है। झारखंड के आदिवासी मूलवासी पारा शिक्षकों ने माटी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन सरकार उनके अरमानों को कोई ख्याल नहीं रख रही है। आंकलन परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र से यह स्पष्ट होता है कि सरकार शिक्षकों को फेल करवाने लिए यह परीक्षा ली है। उन्होंने सरकार से सहायक अध्यापकों को अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षकों की तरह सीधा वेतनमान देने की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें