ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागडीएसओ ने की टाटीझरिया प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक

डीएसओ ने की टाटीझरिया प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक

टाटीझरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में डीएसओ ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें एमओ आलोक कुमार एवं जन वितरण प्रणाली...

डीएसओ ने की टाटीझरिया प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 05 Feb 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

दारू प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में डीएसओ ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें एमओ आलोक कुमार एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे। इस मौके पर डीएसओ अरविंद कुमार ने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी लाभुकों को आधार सीडिंग कर दिया जाए। वैसे राशन कार्डधारी जो दो जगह राशन ले रहा है उसकी अब खैर नहीं। उन्होंने कहा कि एक से 14 फरवरी तक पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें आप सभी डीलरगण अपने बायोमैट्रिक मशीन से जिन लाभुकों का आधार कार्ड सीड नहीं हुआ उसे 14 फरवरी तक खुद से सीड कर दें। साथ ही नाम सुधार, गलत आधार सुधार, मोबाईल नंबर सीडिंग, 12 डिजिट से कम संख्या वाले आधार संख्या ठीक करने की बात कही गई। बैठक में मथुरा साव, अशोक गुप्ता, अरूण कुमार सिंह, काशीनाथ चौधरी, विजय प्रकाश मेहता, भुनेश्वर साव, सीताराम प्रसाद, जगदेव मंडल सहित अन्य डीलर उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें