राजस्थान सप्लाई करने ले जा रहे है छह किवंटल छह किलो ग्राम डोडा पाउडर
हजारीबाग में मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ा गया है। एक टेलर गाड़ी से 606 किलोग्राम अवैध पोस्ता की भूसी बरामद की गई। आरोपी रमेश कुमार और सुरेश बिसनोई ने स्वीकार किया कि वे इसे रांची से राजस्थान ले जा...
हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि राजस्थान के मादक पदार्थ के तस्कर आए दिन नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। झारखंड से रांची हजारीबाग होते हुए कभी कोरियर गाड़ी तो कभी माल वाहक वाहनों का इस्तेमाल कर अफीम से लेकर ब्राउन शुगर और डोडा पाउडर की तस्करी कर रहे हैं। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने इस नेटवर्क का खुलासा करते बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शुक्रवार को शाम में टेलर गाडी नंबर आरजे 19 जीएफ 3583 में अवैध तरीके से पोस्ता की भूसी का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में एनएच 20 चरही घाटी के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग प्रारंम्भ किया गया। चेकिंग के दौरान एक वाहन चेकिंग स्थल से करीब 50 मीटर की दुरी पर रुक गया। उक्त गाडी के चालक एवं सहयोगी गाडी से उतर भागने का प्रयास करने लगे। गठित टीम ने खदेड़ कर दोनो को पकड लिया।नाम पता पुछने पर एक ने रमेश कुमार ग्राम लोहारवा थाना धोरिमन्ना दुसरे ने सुरेश बिसनोई ग्राम- वायद, थाना-जेतपुर जिला-पाली तथा अपने आपको चालक और उपचालक बताया। आगे कडाई के पुछने पर बताया कि गाडी में स्टील का प्लेट के अलावे पोस्ता की भूसी का बोरी लदा हुआ है। गठित टीम ने तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उक्त गाडी के डाला से 40 सफेद प्लास्टिक बोरी में पोस्ता की भूसी पाया गया। जिसका कुल वजन करीब 606.030 किलोग्राम पाया गया, जिसे विधिवत् जप्त किया गया। अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकर किया और बताया कि अवैध पोस्ता भूसी बुंडु रांची से लेकर राजस्थान बेचने ले जा रहा था। इस संदर्भ में चरही थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 119/24 दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त डोडा सपलाईर एवं रिस्विर के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।