Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागDistrict Peace Committee Meeting Held for Durga Puja Preparations in Hazaribagh

दुर्गापूजा के मद्देनजर जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर डीसी ने की शांति समिति की बैठक

हजारीबाग में दुर्गापूजा त्योहार के लिए उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सुगम यातायात, डीजे पर पाबंदी, और विभिन्न स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 7 Oct 2024 08:36 PM
share Share

हजारीबाग वरीय संवाददाता दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण तथा प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर 7 अक्तूबर को स्थानीय नगर भवन में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा व सुगम यातायात के लिए शहरी क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग की जायेगी। ड्रॉप गेट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार डीजे पर विसर्जन के दौरान पाबंदी रहेंगी। मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं मसलन क्षतिग्रस्त सड़क, पुल पुलिया, बिजली के तारों का व्यवस्थीकरण, सड़क किनारे सूखे पेड़ की डालियों की कटाई,साफ सफ़ाई, जल जमाव आदि मुद्दों से जिला प्रशासन को अवगत कराया।

निर्बाध बिजली आपूर्ति/शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में आए मामलों को गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए तय समय सभी समस्याओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि शान्ति पूर्ण पर्व के संपादन के लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों को लेकर कार्य किए जा रहे है। निर्बाध बिजली आपूर्ति/शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर कार्यरत रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी के लिए मेडिकल प्लान,ट्रैफिक प्लान,नगर निगम के द्वारा साफ सफ़ाई की जायेगी। रूट के दौरान जन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें