राजद जिलाध्यक्ष संजर मलिक ने झारखंड सरकार से 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। कहा कि झारखंड में कोरोना वायरस खतरा टला नहीं है। लोग अभी जूझ रहे हैं। ऐसे में एकमात्र उपाय बीमारी से बचने का लॉकडाउन है। राज्य सरकार ने अभी तक जो कदम उठाए हैं काबिले तारीफ़ है। माहे रमज़ान में सभी रोज़े की इबादत तिलावत के साथ तरावीह नमाज तथा जुमा के दिन भी घरों में रह कर पर्वरदिगार के सामने झुके और इस बला से निजात के लिए दुआ कर रहे हैं। यह वक्त की मांग है कि इस लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर आगे ले जाया जाय। ताकि कुछ दिन घरों में रह इस खतरे से बचा जा सके और कोरोना को हराया जा सके।
अगली स्टोरी