पद से हटाने की उठी थी मांग, सीएम और चीफ सेक्रेट्री को भाई ने लिखा था पत्र
हजारीबाग में एसडीओ अशोक कुमार को पद से हटाने की मांग बढ़ रही है। उनके और उनके परिवार पर केस दर्ज होने के बाद लोग आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता और सांसद मनीष जायसवाल ने इस मामले...

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि एसडीओ को पद से हटाने की मांग हजारीबाग में जोर पकड़ रही थी। उनपर और उनके परिजनों पर केस दर्ज होने के बाद से यहां के लोग आंदोलित हो गए थे। रविवार को बड़ा जुलूस भी निकाला गया था। सांसद मनीष जायसवाल ने चीफ सेक्रेट्री से बात भी की थी। साथ ही पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने भी संवाददाता सम्मेलन भी किया था। वहीं उनके भाई राजकुमार ने हजारीबाग के पूर्व सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत के मामले में सीएम हेमंत सोरेन और चीफ सेक्रेटरी अलका तिवारी को पत्र लिखा था। जिसमें उनको पद से मुक्त करने की मांग की थी। अब उन्होंने हत्या जैसे आरोप लगने के बाद चार दिनों तक पद पर बने रहने पर सवाल उठाया है। उन्होंने खास बातचीत करते जांच का प्रभावित होने की आशंका जताई है। अनीता देवी के भाई राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और डीसी नैंसी सहाय को पत्र लिखकर सदर एसडीओ अशोक कुमार एवं उनके परिवार ने बहन अनीता कुमारी को आग से जला कर जान से मार दिया है। उनको पदमुक्त करने की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।