ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागखिचड़ी डब्बा, बिस्किट पैकेट ,पानी बोतल और सत्तू का वितरण

खिचड़ी डब्बा, बिस्किट पैकेट ,पानी बोतल और सत्तू का वितरण

लोगों के बीच मदद पहुंचाने का कार्य तेजी चल रहा है। मंगवार को जिला प्रशासन, रेड क्रॉस सोसाइटी, गुरुद्वारा समिति एवं जिला ग्रामीण विकास समिति- हजारीबाग के तत्वावधान में जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाया...

खिचड़ी डब्बा, बिस्किट पैकेट ,पानी बोतल और सत्तू का वितरण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हजारीबागWed, 01 Apr 2020 02:44 AM
ऐप पर पढ़ें

लोगों के बीच मदद पहुंचाने का कार्य तेजी चल रहा है। मंगवार को जिला प्रशासन, रेड क्रॉस सोसाइटी, गुरुद्वारा समिति एवं जिला ग्रामीण विकास समिति- हजारीबाग के तत्वावधान में जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाया गया। इस मौके पर खिचड़ी डिब्बा, बिस्किट पैकेट, पानी बोतल एवं सत्तू, बांटा गया। मौके पर रवि शेखर भारद्वाज, अशोक कुमार दास और रुचि कुजूर, अनूप राजेश लकड़ा, गणेश कुमार, जितेंद्र कुमार दास, अमित पासवान, खुशबू कुमारी,ओमप्रकाशम ,शुभम कुमार गुप्ता,अनुराग कुमार, देवव्रत साहनी,रामचंद्र पासवान,रोजर नाइट,दिनेश कुमार एवं शिबू कुमार पासवान आदि मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े