ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागअनुसूचित जाति आयोग से मिला प्रतिनिधिमंडल, कार्रवाई की मांग

अनुसूचित जाति आयोग से मिला प्रतिनिधिमंडल, कार्रवाई की मांग

हजारीबाग दौरे पर आए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पदाधिकारियों से झारखंड राज्य अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते विभिन्न समस्याओं के बाबत जानकारी देते उसके...

अनुसूचित जाति आयोग से मिला प्रतिनिधिमंडल, कार्रवाई की मांग
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागTue, 21 Jan 2020 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग दौरे पर आए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पदाधिकारियों से झारखंड राज्य अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते विभिन्न समस्याओं के बाबत जानकारी देते उसके निदान की मांग की। इसमें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पासवान, राज्य कमेटी सदस्य घनश्याम पासवान, कुलदीप राम, पंकज रविदास शामिल थे। प्रमुख मांगों में अनुसूचित जाति समाज के लिए झारखंड में 18 प्रतिशत आरक्षण आबादी के अनुसार देने, झारखंड के विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित खाली पड़े बैकलॉग सीटों में स्पेशल बहाली निकाल कर बहाली करने, सभी जिलों में एससी एसटी थाना का गठन करने, सभी जिलों में एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में त्वरित न्यायालय का गठन कर न्याय दिलाने एवं झारखंड के बाहर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करने की मांग की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें