विश्व जनसंख्या दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया...

हजारीबाग प्रतिनिधि।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण आवश्यक है। सहायक प्राध्यापक अब्राहम धान ने कहा कि जनसंख्या संबंधित समस्या सभ्यता से भी पुरानी है। व्याख्याता परमेश्वर कुमार यादव ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए हम कह सकते है कि इसका नियंत्रण जरूरी है। इस अवसर पर बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने रंगोली बना कर संदेश दिया। मंच संचालन प्रशिक्षु रिया कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता रचना कुमारी ने किया। मौके पर डॉ प्रमोद प्रसाद, विभागाध्यक्ष अजय कुमार यादव, डॉ बसुंधरा कुमारी, कुमारी अंजली, अनील कुमार, महेश प्रसाद, दीपमाला, दशरथ कुमार, गुलशन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, अंजन कुमार आदि मौजूद थे।
