प्रखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बादम पंचायत अंतर्गत बाबूपारा गांव में 20 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 213 लोगों की कोरोनावायरस टेस्ट सैंपल लिया गया था। जिसका रिपोर्ट 23 सितंबर बुधवार रात 10 बजे आयी, जिसमें 29 लोग संक्रमित पाए गए। प्रखंड में सबसे अधिक संक्रमित अब तक बाबूपारा गांव में पाए गए हैं। मुखिया दीपक दास ने बताया कि बाबूपारा के लोग जागरूकता के साथ कोरोनावायरस की जांच करवायी। लोग कोरोनावायरस से बचाव के सभी उपाय अपनाएं एतिहात बरतें। कहा कि सभी को कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। कोरोना जांच कराएं और समाज, परिवार और पड़ोसी को बचाएं। वहीं प्रखंड में 22 मार्च से अब तक कुल लगभग 8350 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें लगभग 230 लोग संक्रमित पाए गए। जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लोगों की लापरवाही और बढ़ती जा रही है। बड़कागांव प्राथमिक उपचार केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि लोगों को एहतियात बरतने की नितांत आवश्यकता है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद इलाज उपरांत मरीज ठीक होते जा रहे हैं। लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का ख्याल रख कर पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
अगली स्टोरी