Controversy Erupts Over Anita s Death in Hazaribagh Amid Administrative Vacancies अनीता मामले में पीएम, सीएसओ को किया गया ट्वीट, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsControversy Erupts Over Anita s Death in Hazaribagh Amid Administrative Vacancies

अनीता मामले में पीएम, सीएसओ को किया गया ट्वीट

हजारीबाग में अनीता की मौत के मामले में विवाद बढ़ गया है। डीसी नैंसी सहाय छुट्टी पर हैं और उनकी वापसी 30 दिसंबर को होगी। सदर एसडीओ के पद पर कोई अधिकारी नहीं है और जिला प्रशासन स्थिति पर निगरानी रखे हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 29 Dec 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on
अनीता मामले में पीएम, सीएसओ को किया गया ट्वीट

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। हजारीबाग में अनीता की मौत पर बवाल मचा है। डीसी नैंसी सहाय अभी छुट्टी में है। 30 दिसंबर को उनके लौटने की उम्मीद है। डीडीसी इश्तियाक अहमद डीसी का पदभार देख रहे हैं। पिछले चार दिनों से सदर एसडीओ जैसा महत्वपूर्ण पद पर अभी कोई प्रभार में नहीं है। एसडीओ के प्रभार के लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है। डीसी के छुट्टी में है। इसलिए रिपोर्ट अभी नहीं गयी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन वेट एंड वाच के मोड में है। जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे रिपोर्ट भेजी जाएगी। वैसे अनीता के मामले में आंदोलन चला रहे लोगों ने सीएमओ और पीएमओ ट्वीट करके सूचना दे दी है। हजारीबाग में सदर एसडीओ के पद पर फिल्हाल कोई अधिकारी नहीं है। सदर एसडीओ पत्नी अनीता देवी के साथ घटी अगलगी की घटना के बाद से रांची में थे। रविवार को वह सिमरिया में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए रांची से चले थे। पर बिहू के पास से लौट गए। उन्हें किसी ने माहौल अच्छा नहीं होने की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। इसके बाद वह रांची लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।