ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागविष्णुगढ़ में लगी निषेधाज्ञा को वापस लेने की अनुशंसा

विष्णुगढ़ में लगी निषेधाज्ञा को वापस लेने की अनुशंसा

विष्णुगढ़ में बनासो की घटना के बाद हुए उपद्रव को लेकर 14 जुलाई से क्षेत्र में धारा 144 के तहत लगी निषेधाज्ञा को हटाने की अनुशंसा की गई है। दसवें दिन सीओ प्रधान मांझी ने क्षेत्र के शांति व्यवस्था की...

विष्णुगढ़ में लगी निषेधाज्ञा को वापस लेने की अनुशंसा
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 23 Jul 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विष्णुगढ़ में बनासो की घटना के बाद हुए उपद्रव को लेकर 14 जुलाई से क्षेत्र में धारा 144 के तहत लगी निषेधाज्ञा को हटाने की अनुशंसा की गई है। दसवें दिन सीओ प्रधान मांझी ने क्षेत्र के शांति व्यवस्था की स्थिति का अवलोकन कर डीसी रविशंकर शुक्ल को निषेधाज्ञा वापस लेने को लेकर पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि घटना के बाद से अब प्रभावित क्षेत्र विष्णुगढ़, चेडरा, नवादा तथा बनासो इलाके का जनजीवन सामान्य हो गया है। दोनों समुदायों के लोगों ने भी विष्णुगढ़, नवादा, बनासो तथा चेडरा पंचायत के विभिन्न बैठकों में सदियों से चली आ रही एकता एवं भाईचारगी को बनाए रखने का आश्वासन प्रशासन को दिया है। सीओ प्रधान मांझी ने बताया कि उपद्रव को लेकर डीसी के आदेश के आलोक में निषेधाज्ञा लागू की गई थी। वस्तुत: निषेधाज्ञा का आदेश एसडीओ के स्तर से लागू होता है। लेकिन घटना के दिन सदर एसडीओ का पद रिक्त था और प्रभार में सदर एसडीओ शब्बीर अहमद थे। ऐसे में डीसी के स्तर से निषेधाज्ञा का आदेश लागू हुआ था। अब इसे वापस लेने के लिए पुन: डीसी को अनुशंसा पत्र भेजकर इसे हटाने की मांग की गई है। इसकी प्रतिलिपि सदर एसडीओ को भी दी गई है। कहा कि अनुशंसा पत्र का अभी कोई जवाब नहीं आया है। जवाब आने के बाद क्लियर हो पाएगा। वैसे सभी चौक चौराहों तथा संवेदनशील जगहों में तैनात पुलिसबल को अब हटा लिया गया है। निषेधाज्ञा वापस लेने की घोषणा के बाद जनजीवन की स्थिति और भी सामान्य होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें