ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागकेशरवानी समाज की बैठक में नगर केशरवानी व्यावसायिक संघ का गठन

केशरवानी समाज की बैठक में नगर केशरवानी व्यावसायिक संघ का गठन

बरही उत्सव वाटिका में केशरवानी समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता बलराम केशरी और संचालन महेंद्र केशरी ने की। बैठक में केशरवानी धर्मशाला के निर्माण में तेजी...

केशरवानी समाज की बैठक में नगर केशरवानी व्यावसायिक संघ का गठन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 01 Feb 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बरही प्रतिनिधि।

बरही उत्सव वाटिका में केशरवानी समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता बलराम केशरी और संचालन महेंद्र केशरी ने की। बैठक में केशरवानी धर्मशाला के निर्माण में तेजी लाने और बढ़-चढ़कर सहयोग करने का संकल्प लिया गया। सर्वसम्मति से नगर केशरवानी व्यावसायिक संघ के मुख्य संरक्षक कपिल केशरी, संरक्षक मंटू प्रसाद केशरी, अध्यक्ष मनोज केशरी, महामंत्री आशीष केशरी, कोषाध्यक्ष मनोज केशरी जनता हार्डवेयर, उपाध्यक्ष रवि केशरी, सचिव अरुण केशरी गया रोड, दिलीप केशरी हजारीबाग रोड, इंद्रदेव केशरी धनबाद रोड, प्रदीप केशरी तिलैया रोड, गुड्डू केशरी बरहीडीह, पिंटु केशरी कोनरा को बनाया गया है। इसके साथ ही 11सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। बैठक में केशरवानी वैश्य सभा के जगदीश साहू, रत्नेश्वर प्रसाद केशरी, भगवान केशरी, कपिल केशरी, राजकुमार केशरी, संजय केशरी, सुबोध केशरी, मटकु केशरी, जयराम केशरी,विजय केशरी, उदय केशरी, विनोद केशरी, दिनेश केशरी, संतोष केशरी, सूरज केशरी, पिंटु केशरी, दीपक केशरी, शंकर कुमार, निरंजन कुमार, नीरज केशरी, रुपेश केशरी, लखन केशरी, वंशी साव शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें