Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCISF Fire Safety Training Batch 31 Passes Out with 1300 Trainees

सीआईएसएफ के 31वें बैच का पासिंग आउट परेड

बड़कागांव में सीआईएसएफ के अग्नि पद के 31वें बैच ने पासिंग-आउट परेड का सफलतापूर्वक आयोजन किया। 1300 प्रशिक्षुओं ने 27 सप्ताह का अग्नि प्रशिक्षण और 15 सप्ताह का सुरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त किया। महानिदेशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 4 Jan 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
सीआईएसएफ के 31वें बैच का पासिंग आउट परेड

बड़कागांव, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ के आरक्षक अग्नि पद के 31वें बैच ने एफएसटीआई नीसा बुनियादी प्रशिक्षण का भव्य पासिंग -आउट परेड प्रदर्शन के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। अग्नि सूरक्षा की भूमिका में राष्ट्र की सेवा करने के लिए पुरी तरह तैयार हो गया है।इस बैच में 1300 प्रशिक्षु शामिल थे, जिन्होने 27 सप्ताह का गहन अग्नि प्रशिक्षण कार्यक्रम और 15 सप्ताह का व्यापक सूरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त पासिंग-आउट परेड का निरीक्षण सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्ठी की ओर से किया गया। प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए उन्होने जवानों की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हे बधाई दी और देश में विभिन्न प्रतिष्ठानों में सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि सीआईएसएफ एक मात्र ऐसे बल है जिसके पास आधुनिक अग्निशमन उपकरणों से सुसज्जित तथा भिन्न अभियंत्रिकी क्षेत्र पृष्ठभूमि वाले प्रशिक्षित एवं कुशल बंदरगाह, उर्वरक, रक्षा प्रतिष्ठान, भारी उद्योग और संसद भवन परिसर, नई दिल्ली जैसे 114 क्षेत्रो के उपक्रमो/प्रतिष्ठानों के विविध प्रतिष्ठानों में तैनात हैं।

सीआईएसएफ का अग्निशमन दस्ता केवल फायर फाइटिंग के क्षेत्र तक ही सीमित नही है बल्कि सम्पूर्ण अग्नि सूरक्षा प्रबंधन उपलब्ध कराता है। फायर प्रीवेंसन,फायर कनसलटेनसी,फायर ओडिट तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी अपनी सेवाऐं प्रदान करता है।विगत 05 वषों में, सीआईएसएफ की अग्निशमन दस्ते ने अपने उत्तरदायित्व क्षेत्र में सेवा देते हुए 1612.28 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय संपति और 272 लोगो का बहुमूल्य जीवन बचाया है। महानिदेशक ने आगे कहा कि इसके अलावा,अन्य सरकारी संगठनो की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, राज्य अग्निशमन सेवा, रक्षा,राज्य पुलिस, रेलवे सीएपीएफ, पीएसयू आदि के कार्मिको को भी आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त मालदीव, भूटान, नेपाल और फिलीपींस के विदेशी नागरिकों को भी सीआईएसएफ द्वारा अग्निशमन सेवा और आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित किया जाता है।भट्ठी ने कहा कि गृह मंत्री ने पिछले वषों में देश भर में हुई आग की घटनाओं और आपदाओं पर संज्ञान लेते हुए, भारत भर के 100 शहरो की मौजूदा अग्निशमन प्रतिक्रिया प्रणाली की वर्तमान क्षमताओं को बढाने की परिकल्पना की और तदनुसार, उक्त कार्य को पूरा करने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए जिम्मेदारी सौपी गई। तदनुसार 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशो को कवर करने वाले 113 शहरों के अग्निशमन कर्मियों को वर्ष 2023 में विशेष अग्नि, बचाव और आपदा प्रतिक्रिया प्रशिक्षण दिया गया है। इसी क्रम में राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2025 में भी देश के अन्य राज्यों के अग्निकमीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सीआईएसएफ राष्ट्र के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सूरक्षा के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है और इस उच्च प्रशिक्षित बैच के शामिल होने से इसकी क्षमताएं और मजबूत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें