सैलानियों को लुभाती है, चंद्ररु की नक्काशीदार चट्टानें
केरेडारी और टंडवा प्रखण्ड के सरहद पर चुंदरु की नक्काशीदार चट्टानें सैलानियों को आकर्षित करती हैं। यह स्थल सूर्य मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पर्यटक पूजा करने और चट्टानों की गुफाओं में सेल्फी लेना...

केरेडारी प्रतिनिधि केरेडारी और टंडवा प्रखण्ड के सरहद पर विराजमान चुंदरु की नक्काशीदार चट्टानें सैलानियों को आकर्षित करता रहता है । यहां की पत्थरें पानी के बहाव के कारण नक्काशीदार हो गयी है। वैसे तो आज यह स्थल सूर्य मंदिर के नाम से विख्यात है, पर 15 साल पहले यह स्थल चंद्ररु बाबा के नाम से जाना जाता था। इस साल के पहले दिन सूर्य मंदिर में पूजा और अर्चना करने के साथ चट्टानों की गुफाओं में सेल्फी लेना सैलानियों नहीं भूलते है। ऐसे तो केरेडारी और टंडवा प्रखण्ड के प्राकृतिक वादियों के कई धरोहर है, पर सबसे ज्यादा भीड़ चुंदरू में दिखाई देता है। यहां पर कई जिला के लोगो को सुंदर नक्काशीदार चट्टानें ने आकर्षित कर ले आता है। यहां पर एक ऐसा जगह है कि जहां पर सात खटिया की डोर भी गहराई को नाप नहीं पता। वैसे एनटीपीसी की ओर से इस धार्मिक धरोहर की संवारने का प्रयास कर रहा है। सैलानियों का भिन्न मनोरमवदियों छोड़कर यहां एक बार जरूर पहुंच जाते है ।ऐसे तो केरेडारी प्रखण्ड में कई मनोरमवादिया है।जिसमे घाघरा डैम,कोती झरना,छत्तीसों बहनिया ,सात नम्बर डैम,कुम्हरिया झरना,आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।