ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड हज़ारीब़ागझारखंड-बिहार बॉडर के चोरदाहा चेकपोस्ट हर दिन आ रहे प्रवासी मजदूर

झारखंड-बिहार बॉडर के चोरदाहा चेकपोस्ट हर दिन आ रहे प्रवासी मजदूर

कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने तथा तीसरे लॉकडाउन की समय सीमा 17 मई को झारखंड में प्रवेश करने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रवासी मजदूर 15 से 17 मई की आधी रात तक झारखंड बॉडर से करीब 50 हज़ार से...

झारखंड-बिहार बॉडर के चोरदाहा चेकपोस्ट हर दिन आ रहे प्रवासी मजदूर
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागMon, 18 May 2020 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने तथा तीसरे लॉकडाउन की समय सीमा 17 मई को झारखंड में प्रवेश करने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रवासी मजदूर 15 से 17 मई की आधी रात तक झारखंड बॉडर से करीब 50 हज़ार से अधिक प्रवासी मजदूरों का प्रवेश हुआ है। बॉडर पर बसों, छोटी वाहनों, बाइक से प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों का जांच और निबंधन हो रहा है। प्रति दिन दो शिफ्ट में चिकित्सक टीम और प्रशासन द्वारा 24 घंटे में करीब दो हज़ार से अधिक वाहनों का निबंधन दर्ज किया जा रहा है। बॉडर पर बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, डीएसपी मनीष कुमार, बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, थानाप्रभारी नितिन कुमार सिंह कड़ी नजर रख रहे हैं। सीमित संसाधन और बॉडर प्रवेश के लिये उमड़ रहे प्रवासी मजदूरों के भीड़ के कारण काफी परेशानियां हो रही है।विकट परिस्थितियों के वाबजूद कोरोना योद्धा बनाकर चिकित्सक टीम, प्रशासन मुस्तैद है। इधर प्रशासन द्वारा पैदल, साइकिल और ठेला के घर वापसी कर रहे मजदूरों को वाहनों के माध्यम से भेजने का पूरा प्रयास कर रही है। आपदा मित्र, विहिप संघ, स्थानीय युवा द्वारा राहगीरों के लिए फ़ूड पैकेट्स, पानी, खिचड़ी सहित खाने-पीने का व्यवस्था कर रहे हैं। इस वैश्विक महामारी के विकट स्थिति में स्थानीय लोग कमेटी बनकर प्रशासन के साथ कदम मिलाकर जीटी रोड पर राहगीरों के लिए फरिस्ता बनकर खड़े हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें